रायगढ़। CG NEWS : ऐश्वर्यम कॉलोनी में जर्जर सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे स्थानीय निवासियों और पुलिस के बीच सोमवार को तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है।
आंदोलन के दूसरे दिन, भारी संख्या में पुलिस बल जुटमिल, कोतवाली और चक्रधरनगर थानों से धरनास्थल पर पहुंचा। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की, लेकिन जब आंदोलनकारियों ने इनकार कर दिया, तो प्रशासन ने बलपूर्वक उनके टेंट को हटवा दिया।
महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस
प्रशासन की इस कार्रवाई का कॉलोनीवासियों, विशेषकर महिलाओं ने विरोध किया। टेंट हटाने के दौरान महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर जबरन दबाव बनाने और उनकी आवाज को दबाने का आरोप लगाया।
सालों से अधूरी है सड़क की मांग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐश्वर्यम कॉलोनी की सड़कें लंबे समय से जर्जर हालत में हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में हालात और बदतर हो जाते हैं, लेकिन प्रशासन उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं, प्रशासन ने फिलहाल किसी भी आश्वासन या कार्रवाई की घोषणा नहीं की है।