डेस्क। CG NEWS : बलौदा बाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर तुरतुरिया जो की अमेठी घाट के पास है, जहां पिकनिक मनाने गए लोगों पर अमेठी के पास कुछ नाबालिग लड़कियों और लड़को के साथ मोटरसाइकल हटाने को लेकर विवाद हुआ था, झगड़े को बस सवार लोगों द्वारा शांत कराया गया, किंतु जो अमेठी घाट के पास लड़की थी वह अपने आप को गुंडा हु बोलते हुए बस सवार लोगो को जान से मारने और घर न पहुंचने की धमकी दी, जिसके बाद बस चालक अपनी बस को आगे बढ़ाया।
जिसके बाद आधे रास्ते सडी रोड के पास 10/20 बाइक सवार लड़कों ने बस रोकने की कोशिश की, किंतु बस चालक ने बस नहीं रोकी, जिसके बाद अज्ञात लड़कों के द्वारा बस में पथराव किया गया। साथ ही लोहे के रॉड और हॉकी स्थिक साथ ही अन्य वस्तु लेकर बस को मारते हुए बस का पीछा करते रहे।
बाइक सवार अज्ञात लोगों के पथराव करने से बस मे सवार एक युवती को गंभीर चोटे आई है, साथ ही एक नाबालिग बच्ची का हाथ पकड़ कर बाइक सवार लोगों के द्वारा बस से बाहर निकालने की कोशिश की गई, जिसमे बच्ची की पैर में चोट लगी है और तो और बस सवार 4/6 लोगो को भी चोटे आई है।
बस चालक ने अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए बस को चलाता रहा, जिसके बाद खरोरा भैसा गांव के पास खरोरा पुलिस दिखाई दी, तब जाकर बस चालक ने बस को रोककर घटना के बारे में जानकारी दी, घटना की सूचना के बाद खरोरा पुलिस ने 02 युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। बस मे सवार सभी लोग इस घटना के डरे सहमे हुए हैं।
देखें वीडियो