बलरामपुर रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज की सीमा से सटे झारखंड के ग्राम गोदरमाना में आज सुबह दर्दनाक घटना हो गई। पटाखा दुकान में आग लगने से तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को जेसीबी से दीवाल तोड़कर बाहर निकाला गया। जान गंवाने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज के सरहदी क्षेत्र झारखंड के गोदरमाना की ये घटना है। पटाखा दुकान में आज सुबह कुछ लोग पटाखा खरीदने के लिए पहुंचे थे। पटाखा दुकान के संचालक ने डेमो दिखाने के लिए पटाखा फोड़ा। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी दुकान के अंदर रखे पटाखे में जा गिरी। देखते ही देखते दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान संचालक समेत घर के पांच लोग खुद को बचाने के लिए एक कमरे के अंदर बंद कर लिये।
कमरे में धुआं भर गया और पांचों धुएं की वजह से बेहोश हो गये। थोड़ी देर में ही सभी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जेसीबी से दीवार तोड़कर सभी के शव को बाहर निकाला गया था।
घटना में जान गंवाने वालों में कुश कुमार 46 दुकान संचालक, अजीत केसरी 45 निवासी गोदरमाना, आयुष कुमार केसरी 8 वर्ष, पीयूष केसरी 7 वर्ष और सुशीला 14 वर्ष शामिल है।