भरत सिंह चौहान, जांजगीर चांपा। Janjgir Champa : जांजगीर चाम्पा के नवागढ़ थाना में 9 मार्च रविवार को नवागढ़ थाना क्षेत्र सभी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच बीडीसी व्यापारी नवागढ के जनप्रतिनिधि कोटवार सहित बड़ी संख्या में बैठक लिया गया। बैठक में शांति समिति होली को लेकर बैठक रखा गया था। आने वाले दिनों में 14 मार्च को होली है, होली में कोई भी व्यक्ति हुडदंग न करें, इस बात को ध्यान में रखकर भास्कर शर्मा नवागढ़ थाना प्रभारी ने अपील किया है। गांव में कोई भी व्यक्ति द्वारा हुड़दंग लड़ाई झगड़ा करता है तो तुरंत नवागढ थाना में जानकारी देने की बात कही भास्कर शर्मा ने अपने मोबाइल नंबर दिया सभी सरपंच कोटवार को। होली में कोई भी मुखौटा न लगने व होली को शांति पूर्वक खेलने के लिए कहा गया। उपस्तिथि भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, तहसीलदार,थाना के स्टाप, सरपंच कोटवार ,जनपद सदस्य, व्यापारी मीडिया बंधु सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।