भिलाई | Big Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद जब ईडी की टीम लौट रही थी, तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को घेर लिया और नोट गिनने की मशीन वापस जाते देख विरोध जताया। इसी दौरान कांग्रेसी नेता सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल ने ईडी की कार पर बड़ा पत्थर फेंका, जिससे सामने का शीशा चटक गया।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ करने और रास्ता रोकने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।