जांजगीर चाँम्पा। CG NEWS : जांजगीर अकलतरा के पोड़ी दल्हा गांव में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक तीन फीट लंबा मगर पकड़ा गया। यह घटना कल सुबह घटी, जब अभिषेक नामक एक युवक अपने खेत पर गया था। खेत में पहुंचते ही उसने देखा कि एक मगर का बच्चा धूप सेंकते हुए बैठा था। युवक ने दूर से इस दृश्य का वीडियो बनाया और वन विभाग को तुरंत सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, तभी मगर ने हलचल देखी और पानी में वापस चला गया। खेत में पानी भराव की वजह से एक छोटी सी तलैया जैसी बन गई थी, जिससे मगर को पकड़ने में वन विभाग को पांच घंटे की कड़ी मेहनत करनी पड़ी। माना जा रहा है कि यह मगर पास के मूर्रा तालाब से आया है। मूर्रा तालाब काफी बड़ा है और वहां पर कई मगर मौजूद हैं। यही वजह है कि यह शिशु मगर तालाब से निकलकर इस खेत तक पहुंचा। मगर को देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। अंत में, वन विभाग ने मगर को सुरक्षित रूप से पकड़कर क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ दिया।