रायपुर। RAIPUR NEWS : लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वी जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कलांजलि कार्यक्रम में इंदौर की सुप्रसिद्ध संगीतमय नृत्य–नाटिका द्वारा अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित दृश्यों को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक संजय जोशी ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्यदेवी साय, रायपुर महापौर मीनल चौबे, पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सच्चिदानंद शुक्ला सहित महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर वन बंधु परिषद महिला समिति रायपुर चैप्टर के सेवा कार्यों सहित अनेक महत्वपूर्ण प्रयासों, गौरवपूर्ण उपलब्धियों के लिए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। श्रीमती कौशल्यदेवी साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन प्रेरणादायी है, उनके कार्य एवं विचार प्रासंगिक है, सामाजिक कल्याण, धर्म एवं अध्यात्म की चेतना,उनके सेवा कार्य सहित महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के क्षेत्र में किए गए कार्यों ने भारत देश को एक नई दिशा प्रदान की है।
कार्यक्रम के आयोजक कॉस्मिक क्रिएशन सोसाइटी, महाराष्ट्र मंडल रायपुर सहित छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग है। वन बंधु परिषद महिला समिति के सम्मान समारोह में कांता सिंघानिया,अनिता खंडेलवाल, सरिता रेखानी, शताब्दी पाण्डेय, कविता राठी, सविता गुप्ता, डॉक्टर रेणुका शर्मा, मीणा अग्रवालज,शुभांगी,किरण अग्रवाल,बिंदिया अग्रवाल,पुष्पा, कल्पना खंडेलवाल,आरती अग्रवाल,गौरी अवधिया,सुशीला अवधिया,राजश्री गुप्ता, धर्मशिला गोपाल,डॉक्टर संध्या साहू, शिला सिंह,संध्या गुप्ता,ऋतु खंडेलवाल, सुधा शर्मा, रखी बेरलिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।