आरंग। Arang News : आरंग विधानसभा के ग्राम तुलसी में। जय बजरंग क्रिकेट टीम की ओर से आयोजित करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य लुकेश साहू ने बताया कि 8 दिनों तक चली प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य लुकेश साहू उपस्थित हुए। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधर साहू सरपंच ग्राम पंचायत तुलसी व विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर प्रसाद केवंट नायब तहसील कसडोल उपस्थित थे। मंच का संचालन चोवा राम साहू ने किया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला तुलसी व सिरसाही के बीच खेला गया। जहां सिरसाही की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 132 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तुलसी की टीम सिरसाही टीम की घातक गेंदबाजी के आगे केवल 88 रन ही बना सकी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य लुकेश साहू ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। बेस्ट प्लेयर के रूप में डी जे बिरकोनी, मैन ऑफ द सीरीज नरेश जांगडे व मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र व बेस्ट बॉलर शेखर साहू रहे।
इस अवसर पर टिकलेज़ मार्कण्डेय उपसरपंच, चिंता राम निषाद पंच , चन्द्रशेखर साहू पंच, नेतराम साहू पंच, चम्मन लाल साहू ग्रामीण सचिव, मुन्ना दास, नरेन्द्र, प्रहलाद साहू, युवराज वैष्णव, हेमराज यादव, प्रदीप यादव, मोनू सेन, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन आदि उपस्थित थे।