नई दिल्ली। वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए ब्रिटेन सरकार जल्द ही बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार ने ऐलान किया है कि साल 2030 के बाद ब्रिटेन में डीजल और पेट्रोल कारों की बिक्री नहीं हो सकेगी। इसके साथ ही सरकार ने दावा किया है कि इस फैसले से ब्रिटेन में तकरीबन ढाई लाख रोजगार के मौके भी पैदा हो सकेंगे।