अंबिकापुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भलोईझोर में एक महिला को इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, 58 वर्षीय लक्ष्मीनिया को शरीर में दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते परिजनों ने गांव के झोलाछाप डॉक्टर विनोद वर्मा से इलाज कराया। डॉक्टर ने बिना किसी जांच के महिला को इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजन तुरंत उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के परिवार ने झोलाछाप डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिना किसी डिग्री के इलाज करता था और मरीजों को गलत दवाइयां व इंजेक्शन देता था। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और झोलाछाप डॉक्टर की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।