CG BREAKING : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोपरा स्थित शिव बाबा कोपेश्वरनाथ गौशाला में विगत दिनों लगभग 40 गायों की मौत की गंभीर घटना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले की जांच के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के संयोजकत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति के सदस्य:
1.धनेन्द्र साहू – पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (संयोजक)
2.अमितेष शुक्ल – पूर्व मंत्री (सदस्य)
3.विनोद चंद्राकर – पूर्व विधायक (सदस्य)
यह समिति तत्काल गौशाला का दौरा कर, ग्रामवासियों व गौशाला कर्मियों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेगी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
इस घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी चिंता व्यक्त की है। जांच समिति के गठन की सूचना एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित कई प्रमुख नेताओं को दी गई है।
प्रदेश कांग्रेस ने प्रशासन से भी मांग की है कि गायों की मौत के कारणों की पारदर्शी जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।