गरियाबंद। CG NEWS : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, गरियाबंद के सेवा केंद्र में आज गुरुवार को ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका गुलजार दादी की स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके आध्यात्मिक योगदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन बिंदु बहन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गेंदलाल सिन्हा जी तथा विशेष रूप से माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार कमलेश, जितेंद्र एवं द्वारिका भाई उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री गेंदलाल सिन्हा ने ब्रह्माकुमारीज़ से प्राप्त आध्यात्मिक ज्ञान से प्रेरित होकर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि एक किसान के रूप में उन्हें अनुभव हुआ है कि जिस प्रकार एक बीज से अनेक बीज उत्पन्न किए जा सकते हैं, उसी प्रकार आध्यात्मिक ज्ञान और सकारात्मकता से समाज में व्यापक परिवर्तन लाया जा सकता है।
माउंट आबू से आए कमलेश भाई जी ने गुलजार दादी के लंबे आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ईश्वर निमित्त रथ बताया। उन्होंने कहा कि गुलजार दादी के माध्यम से परमात्मा से मिलन का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने विश्व में शांति, सद्भाव, सुख और चरित्र निर्माण की दिशा में ब्रह्माकुमारीज़ के योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने गुलजार दादी के ईश्वरीय योगदान को नमन किया।