CG: होली के जश्न के बीच मुस्लिम समाज ने मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाया गया। सुबह से ही होली की धूम मची हुई है। हर गली मोहल्ले में में लोग होली की जश्न में डूबे हुए हैं। लोगों ने एक दूसरे से गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी और फाग गीतों में झूमे। इस बीच दोपहर में मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया था। दोपहर 2 से 3 बजे के बीच जुमे की नमाज अदा की गई।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय एक दिन पहले ही जशपुर रवाना हो चुके थे, वह परिवार और आम लोगों के साथ अपने गृह ग्राम बगिया में होली का त्योहार मनाई। लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सीएम साय ने कहा कि होली के त्योहार पर हमें अपने सारे पुराने गिले-शिकवे भूल जाने चाहिए। यह त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करने का बेहतरीन अवसर लेकर आता है।