*गर्भगृह से बाहर निकलकर भगवान राजीव लोचन ने भक्तों साथ खेली होली, जमकर उड़े रंग गुलाल, भगवान श्री कुलेश्वर नाथ का रंगों से हुआ शृंगार* वैसे तो अलग अलग क्षेत्रों में होली का पर्व मनाने की अलग अलग परंम्परा होती है लेकिन राजिम क्षेत्र के होली का भी विशेष महत्व है। क्योंकि यहां भगवान श्री राजीव लोचन अपने भक्तों के साथ होली खेलने गर्भगृह से बाहर निकलते है। भगवान के साथ होली खेलने नवापारा राजिम सहित आसपास के गांवों के अलावा प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंचते है।
छत्तीसगढ़ के प्रयाग कहे जाने वाले राजिम नगरी में भगवान श्री राजीव लोचन के साथ होली खेलने शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। विशाल मंदिर प्रांगण भक्तों, होलियारों और श्रद्धालुओं की भरा हुआ था। हर कोई भगवान श्री राजीव लोचन के साथ होली खेलने आतुर दिखा। यहां सिर्फ गुलाल की होली ही खेली जाती है। साल में एक बार ऐसा यह अवसर मिलता है इसलिए कोई भी इसे छोड़ना नहीं चाहता। त्रिवेणी संगम के मध्य स्थित भगवान श्री कुलेश्वर नाथ का भी रंगों से विशेष शृंगार किया गया था। भगवान के साथ होली खेलने मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता
शुक्रवार को होली पर्व के अवसर पर भगवान श्री राजीव लोचन का श्रृंगार साक्षात मोहनी के रूप में किया गया था, जो काफी आकर्षक लग रहा था। भक्तों की भीड़ दोपहर 3 बजे के बाद से देर शाम तक लगी रही। जैसे ही भगवान की पालकी बाहर निकली, तो भक्तओं ने रंग-बिरंगी गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया, जिससे पूरा परिसर होलियाना रंग मे रंग गया। सभी भक्त भगवान की ओर गुलाल उड़ाकर, दर्शन पाकर अपने आपको धन्य मान रहे थे। बड़ी संख्या में मंदिर पहुंची युवक, महिलाओं और युवतियों की टीम भी आपस में होली खेल रही थी।
हर किसी का चेहरा अनेकों रंगों से रंगा हुआ था। परिसर में फाग गीत और नगाड़े की थाप पर ठुमके लगाने वालों की भारी भीड़ थी। युवा वर्ग नगाड़े की थाप सुनकर अपने पैर थिरकने से रोक नहीं पा रहे थे। मंदिर का दृश्य भी परिसर में उड़ते रंग-गुलालों से शानदार दिख रहा था हर तरफ बस कई रंगों के गुलाल।
राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सचिव अनिल तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार प्राचीन काल से ही मंदिर में भगवान और भक्तों के बीच होली खेलने की परंपरा है, यह अवसर वर्ष में केवल एक बार आता है। इसलिए लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।
भगवान श्रीराजीव लोचन मंदिर परिसर में होली खेलने राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने भगवान के दर्शन बाद उपस्थित लोगों के साथ होली का आनंद लिया। मंदिर में भीड़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू अपनी टीम के साथ मौजूद थे।