कोरबा। CG NEWS : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कोयला कारोबारी अनिल यादव की मृत्यु को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना प्रेमनगर इलाके की बताई जा रही है जहां अनिल यादव के साथ कथित रूप से मारपीट हुई थी।
मृतक अनिल यादव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी थे और कोयला व्यापार से जुड़े थे। परिजनों का आरोप है कि घटना से पहले अनिल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी जिससे उनकी जान चली गई। हालांकि अभी तक मौत के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रजगामार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद प्रेमनगर इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। वहीं, परिजन मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।