जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के पेण्ड्री स्थित एनएच-49 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 21 वर्षीय युवक धर्मेन्द्र सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेन्द्र सूर्यवंशी बालको में रहकर होटल में मजदूरी करता था और होली मनाने के लिए 14 मार्च को अपने गांव दर्री आया था। शनिवार को वह घर में बनी त्यौहारिक रोटी लेकर अपनी बहन के ससुराल गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे पेण्ड्री के पास एनएच-49 पर तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच टक्कर हुई। इस दुर्घटना में धर्मेन्द्र बाइक से दूर सड़क किनारे जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और एक पैर कमर से टूट गया। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल कार चालक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।