मनेंद्रगढ़। CG NEWS : होली के अगले दिन प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा से विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने निजी गृह रतनपुर में होली मिलन समारोह आयोजित किया।
समारोह की शुरुआत दोपहर 3 बजे हुई, जहां मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने गृह ग्राम क्षेत्र के लोगों के साथ रंग-गुलाल खेला। इस दौरान होली के पारंपरिक गीतों और संगीत की धुनों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। स्वास्थ्य मंत्री बेहद प्रसन्न नजर आए और उन्होंने कहा, “होली भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, यह पर्व हमें एकजुट करता है।”
इस कार्यक्रम में बीजेपी की जिलाध्यक्ष चंपादेवी पावले सहित बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी शामिल हुए। मंत्री ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर सभी के साथ होली खेली और पर्व की खुशियों को साझा किया।
स्वास्थ्य मंत्री के निवास रतनपुर में बीजेपी कार्यकर्ता जोश से भरे नजर आए। आसपास के कई जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल उड़ाकर होली का जश्न मनाया। संगीत और नृत्य के बीच कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ त्योहार का आनंद लिया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “इस तरह के आयोजन समाज में एकता और प्रेम का संदेश देते हैं।”