बिलासपुर। CG ACCIDENT NEWS : मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्री में शनिवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके बुजुर्ग नाना गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम रेमंड परसदा निवासी 75 वर्षीय पुनीत राम श्रीवास अपने नाती महेश कुमार श्रीवास (पिता गंगा प्रसाद श्रीवास) के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह बिलासपुर के अशोक नगर गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम को वे अपनी बाइक (क्र. CG 11 BE 4577) से घर लौट रहे थे। बाइक महेश श्रीवास चला रहा था और उसके नाना पीछे बैठे थे। जब वे शाम करीब 5 बजे पेंड्री पहुंचे, तभी मस्तूरी से जांजगीर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में महेश श्रीवास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे पुनीत श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद महेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुनीत का इलाज जारी है। मृतक का शव मर्च्यूरी भेज दिया गया, जिसका पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा। वहीं, मस्तूरी पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कैप्सूल ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।