रायगढ़। CG NEWS : कोतरा रोड स्थित प्रणामी मंदिर में प्रत्येक तीसरे रविवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और राहगीर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसी क्रम में आज भी भंडारे का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रसादी ग्रहण की।
भंडारे का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करना है, बल्कि समाज में सेवा और सद्भाव की भावना को भी बढ़ावा देना है। यह आयोजन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाज में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। प्रणामी मंदिर समिति पिछले एक वर्ष से इस भंडारे का संचालन कर रही है, जो निस्संदेह एक सराहनीय प्रयास है।
इसके अलावा, प्रणामी मंदिर समिति द्वारा एक भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण भी करवाया जा रहा है। यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी बनेगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें और समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को बल मिले।