भरत सिंह चौहान/जांजगीर चांपा। CG NEWS : जिले के ग्राम कुटरा की एक युवती ने खेत में छिड़काव करने वाली दवा का सेवन किया है। जिसे उपचार के लिए परिजनो ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे है। किस कारण से आत्महत्या करना चाहती है अभी अज्ञात है मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार,, सोमवार की सुबह 10 बजे करीबन एक युवती आरती मानिकपूरी 20 वर्ष ने घर में रखे खेत छिड़काव की दवा को पी लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई परिजनों ने देखा और उसे किसी तरह से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहां युवती की उपचार जारी है। किस कारण से युवती ने यह कदम उठाया है यह अभी अज्ञात है।