जांजगीर चांपा। CG VIDEO : जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत सेमरा में कार और बाइक पर आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई गई है। सुत्रो के बताए अनुसार बाइक सवार नवागढ़ राछा भाठा के तरफ़ से अपने गांव अमोरा जाने के लिए निकला था ठिक सेमरा के ग्रामीण बैंक के सामने पहुंचा हुआ था, तभी जांजगीर की ओर से तेज़ रफ़्तार से अल्टो कार Cg15 Cs 3963 गाड़ी ने बाइक सवार को ठोंकर मार दिया, आमने-सामने भिड़ंत से बिक सवार फिल्मी इस्टाइल में उछलकर जा गिरे, हादसे में पवन पटेल पिता नारायण 32 वर्ष, जगदीश साहू पिता फिरतु 33 वर्ष अमोरा गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हे जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।