रायपुर। राजधानी रायपुर में कोयले की अफरा तफरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस काले कारोबार में दो और आरोपियों के होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन वे फिलहाल पुलिस के चंगुल से बाहर हैं। फरार आरोपियों की तलाश में खमतराई पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम यार्ड मालिक आमिर अली और रईस खान है। दोनों के नाम पर 11-11 हजार स्क्वायर फीट जमीन है, लेकिन आमिर अली ने सरफराज के साथ मिलकर 22 हजार स्क्वायर फीट जमीन का फर्जी एग्रीमेंट किया था। इस काले कारोबार की पूरी प्लानिंग प्रीतम सरदार ने की थी, लेकिन आरोपी सरफराज और प्रीतम सरदार दोनों फरार हैं। पुलिस तत्परता से उनकी तलाश कर रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।