जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस ने ग्राम बालपुर में स्थानीय महिला समूह के सहयोग से छापेमारी की।
इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी देशबंधु सतनामी, निवासी बालपुर, थाना चांपा को 61 पाव देशी प्लेन शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस मौके पर नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव के समस्त महिला समूह के समक्ष आरोपी को भविष्य में नशा कारोबार न करने की समझाइश दी गई। साथ ही, महिला समूह के सदस्यों को गांव में नशा मुक्ति अभियान को जारी रखने तथा पुलिस का सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से महिला समूह के सदस्यों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।