जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के चांपा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हमले का मामला सामने आया है, जिसमें प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांपा नगर निवासी रवि महंत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 मार्च 2025 की रात करीब 10 बजे वह किराना दुकान से सामान लेने जगदल्ला रोड गया था। रात लगभग 12:40 बजे वहां उसका सामना कमलेश साहू से हुआ, जो किसी पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद कर रहा था। रवि महंत ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसी बात पर कमलेश साहू आग बबूला हो गया। गुस्से में आरोपी ने रवि महंत को अश्लील गालियां दीं और दुकान में रखे बर्फ तोड़ने वाले सूजे से लगातार 15-16 बार जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से रवि महंत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चांपा थाना पुलिस हरकत में आई और तत्काल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी कमलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हमला करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से हमले में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने का सूजा बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।