जांजगीर-चांपा।CG NEWS : पूरे भारतवर्ष में होली की धूम मची हुई है। इसी कड़ी में मेला ग्राउंड चौपाटी स्थित रामायणा कैफेटेरिया में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में खरौद, गिधौरी और शिवरीनारायण के सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी और अन्य गणमान्यजन शामिल हुए।
समारोह में रंग-गुलाल से होली खेली गई और सभी ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम में 25 से अधिक जोड़े सपत्नीक सम्मिलित हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने माइक पर परिचय दिया, होली गीत गाए और कविताएँ सुनाईं।
कैफेटेरिया क्वीन का सम्मान
कार्यक्रम में कैफेटेरिया क्वीन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें—
प्रथम स्थान – रोशनी उमेश सोनी
द्वितीय स्थान – दुर्गा सत्यनारायण यादव
तृतीय स्थान – शीला टिकेश देवांगन
इन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में 40 से अधिक परिवारों की उपस्थिति रही, जबकि सैकड़ों की संख्या में एकल और युगल उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने उल्लासपूर्वक भाग लिया और होली के रंगों में सराबोर होकर आनंद उठाया।