रायपुर। CG NEWS : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट बुधवार को रायपुर केंद्रीय जेल पहुंचे। यहां उन्होंने जेल में बंद पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कवासी लखमा से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
सचिन पायलट की यह यात्रा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है। केंद्रीय जेल में कवासी लखमा से मुलाकात के बाद सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक में आगामी रणनीति और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा होगी।
छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रमों के मद्देनजर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। सचिन पायलट की इस यात्रा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने और संगठन को मजबूती देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।