डेस्क। Mobile Phone Blast: स्मार्ट फोन यूज करने वाले लोगों में ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वह रात को सोते समय अपना फोन सुबह तक के लिए चार्जिंग पर लगा देते हैं, लेकिन कभी-कभी ये जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से भी सामने आया, जहां एक युवक की जेब में मोबाइल फट गया. इससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई. वह शख्स रात को मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सो गया था.
इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत नाजुक होने पर उसे दूसरी जगह रेफर कर दिया. ये मामला राजगढ़ के सारंगपुर का है, जहां पानीपुरी का ठेला लगाकर गुजारा करने वाले 19 वर्षीय अरविंद का फोन उसकी जेब में फट गया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई.
जेब में रखा मोबाइल फटा
अरविंद सारंगपुर सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने गया था. जब वह अपनी बाइक से नैनवारा गांव लौट रहा था. तभी टोल टैक्स के पास अचानक उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फट गया, जिससे वह तेज रफ्तार बाइक से संतुलन खोकर हाईवे पर गिर गया. मोबाइल फटने से अरविंद का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. राहगीरों ने तुरंत मौके पर एंबुलेंस बुलाई और उसे सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे शाजापुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया.
रात भर फोन चार्जिंग पर लगाया
घायल के भाई ने डॉक्टरों को बताया कि अरविंद ने हाल ही में रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था. उसने रात भर फोन चार्जिंग पर लगाया था. इसके बाद सुबह वह जेब में फोन रखकर सब्जी खरीदने गया था. एक घंटे बाद लौटते समय हादसा हो गया. वहीं थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि अभी उनके पास लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है. सूचना मिलती है तो जांच की जाएगी. सारंगपुर के डॉ. नयन नागर ने बताया कि युवक के प्राइवेट पार्ट में चोट आई है. हालांकि खतरे की कोई बात नहीं है.