महासमुंद। CG NEWS : जिले के बागबाहरा क्षेत्र में बीती रात पटपरपाली के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 353 पर हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक-ट्रेलर ने ईको कार को जोरदार टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी लोग पास के गांव खुर्सीपार में एक पारिवारिक शादी से लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुई ईको कार में कुल आठ लोग सवार थे। मृतकों की पहचान जोहन साहू (बागबाहरा खोपली निवासी), पूनम साहू, खुशी साहू (3 वर्षीय बच्ची) नाम से हुई है। हादसे में घायल हुए पांच लोगों को तत्काल महासमुंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। गौरतलब है कि पिछले पखवाड़े में इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।