रायपुर-आरंग। ARANG NEWS : रायपुर जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए क्षेत्र क्र-08 के जनपद सदस्य प्रीतम साहू ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब और संबंधित अधिकारियों को पातालू नाला और निकटवर्ती नहरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल और अन्य सुविधाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जा सके। यह कदम स्थानीय जल संकट को कम करने और कृषि एवं घरेलू जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : करंट लगने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
जनपद प्रीतम साहू द्वारा उठाया गया यह कदम स्थानीय जल प्रबंधन में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी इस पर शीघ्र कार्रवाई करेंगे, जिससे क्षेत्र की जल समस्याओं का समाधान हो सके।
इस दौरान उनके साथ भाजपा किसान नेता दौलत साहू, घनश्याम साहू, संदीप साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
View this post on Instagram