पखांजूर। CG NEWS : पखांजूर में ग्राम पंचायत सचिव संघ अपनी शासकीयकरण की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गया है। इस हड़ताल के कारण पंचायत के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
सचिव संघ के सदस्यों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनकी हक की लड़ाई है और वे इससे पीछे नहीं हटेंगे। सचिव संघ की एकजुटता इस आंदोलन में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है।
संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शासकीयकरण की गारंटी दी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया। इसी वादाखिलाफी के विरोध में सभी सचिव धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
इस हड़ताल से पंचायत स्तर के कामकाज में रुकावट आ रही है, जिससे ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और सचिव संघ की मांगों को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।