डेस्क। GATE 2025 Result LIVE : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने गेट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि GATE 2025 का स्कोरकार्ड 28 मार्च को उपलब्ध कराए जाएंगे. GATE 2025 परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष IIT रुड़की ने संभाली है. इससे पहले परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 27 फरवरी को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए विंडो 1 मार्च, 2025 को बंद कर दी गई थी. विषय विशेषज्ञ उम्मीदवारों के जरिए भेजे गए आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो फाइनल आंसर की में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. गेट 2025 की यह परीक्षा 1, 2, 15, 16 फरवरी, 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो सेशनों में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी.