रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को बलौदाबाजार जिले के सीमेंट प्लांट्स में स्थानीय युवाओं की अनदेखी का मुद्दा उठा। कसडोल के कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने सरकार से पूछा कि जिले में संचालित सात सीमेंट संयंत्रों में अब तक कितने शिक्षित स्थानीय युवाओं को नौकरी दी गई है।
जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में आंकड़े पेश किए, लेकिन कांग्रेस विधायक इससे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्थानीय युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन प्लांट्स में केवल छोटे पदों पर स्थानीय लोगों को रखा गया है, जबकि मैनेजर, सुपरवाइजर और एचआर जैसे ऊंचे पदों पर बाहरी लोगों की नियुक्ति की गई है।
विधायक साहू ने कहा कि तकनीकी रूप से सक्षम छत्तीसगढ़ के युवा अब भी बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने रोजगार शिविरों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इन शिविरों में युवाओं को रायपुर के मॉल्स में सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मी की नौकरी दी गई, लेकिन किसी भी शिक्षित युवा को सीमेंट प्लांट में अच्छी नौकरी नहीं मिली।
इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और स्थानीय युवाओं को जल्द रोजगार दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।