गरियाबंद। Gariaband Crime : जिले के हाथबाय जंगल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बिट क्रमांक 603 के पास जंगल में कूप कटाई के दौरान शव के जले हुए टुकड़े मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव के पास टूटी हुई लाल कांच की चूड़ियां मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि शव किसी महिला का है।
ये भी पढ़ें : CG Suicide : एग्जाम देकर आए 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, महुआ बिनने गए ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को लकड़ियों के बीच जली हुई अवस्था में देखा। आशंका है कि रात के अंधेरे में लड़कियों के डेर के पास शव को जलाने की कोशिश की गई थी।
सूचना मिलते ही गरियाबंद थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम भी मौजूद है, क्योंकि यह क्षेत्र कूप कटाई के अंतर्गत आता है।
स्थानीय ग्रामीण इस घटना को हत्या की आशंका के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है और शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
घटनास्थल से ये अहम सुराग मिले:
- जले हुए लकड़ियों के बीच शव के टुकड़े
- टूटी हुई कांच की लाल चूड़ियां
- प्लास्टिक के जले हुए टुकड़े
इस सनसनीखेज मामले ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस की जांच से ही सामने आ पाएगा कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या।