CG NEWS : भानुप्रतापपुर में बाघ की धमक से लोगों में दहशत फैल गई है। मुला ग्राम पंचायत के मिचीपारा के पास बाघ के होने की खबर मिली है, जिसमें उसने एक गाय को शिकार बनाया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के रहवासियों में फिर से दहशत व्याप्त हो गई है।
ये भी पढ़ें : Gariaband Crime : जंगल में अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, टूटी चूड़ियां भी मिली
इससे पहले इसी इलाके में भालू देखा गया था, और गाय की तस्वीर से लगता है कि बाघ या तेंदुआ हो सकता है। हालांकि, इस क्षेत्र में तेंदुआ कभी देखा नहीं गया, इसलिए बाघ होने की संभावना कम है। परंतु कोई न कोई जंगली हिंसक जानवर जरूर है जिसने इस तरह से इस गाय को अपना शिकार बनाया है।