रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवरी गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची धरसींवा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : होटल में ले जाकर युवती से कुकर्म, फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल, आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि महिला का शव सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने शव का निरीक्षण किया। जांच में महिला के शरीर पर रंग के रहस्यमयी निशान पाए गए, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। इन निशानों ने पुलिस की शंका को और गहरा कर दिया है कि यह एक सुनियोजित अपराध हो सकता है। फिलहाल, मृतका की पहचान नहीं हो सकी है और उसकी उम्र व अन्य विवरण भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी गई है।