कोरबा। CG NEWS : कोरबा जिले के बांगो क्षेत्र में बिलासपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर दो लोग सवार थे, जो ग्राम लेपरा के निवासी थे और अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गई। हालांकि, बाइक सवारों को केवल मामूली चोटें आईं, जिससे वे बाल-बाल बच गए। वहीं, हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक घायल अवस्था में वाहन छोड़कर फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को 112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणामों की ओर संकेत करता है। पुलिस लोगों से सुरक्षित और सतर्कता से वाहन चलाने की अपील कर रही है।