बिलासपुर। जिले के कोटा में एक वयक्ति ने जमीन बेचने के नाम पर ठेकेदार को ठग का शिकार बनाया। मामले की जानकरी तब हुई जब ठेकेदार जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचा। राजस्व से जानकरी मिली की कोर्ट पहले ही जमीन को कुर्क करने के तयारी में है। जानकरी के बाद ठेकेदार ने थाना में 14 लाख की ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
50 रुपए के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट, एडवांस में लिए 8 लाख
जानकारी के मुताबिक करगीरोड निवासी मनीष कुमार गुप्ता नाका चौक कोटा में छड़, सीमेंट की बिक्री और ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने श्रवण निर्मलकर से ग्राम करगी खुर्द कोटा स्थित जमीन का सौदा 14 लाख रुपए में किया। दिसंबर 2019 में 50 रुपए के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट हुआ और एडवांस के रूप में मनीष ने श्रवण को 8.73 लाख रुपए दे दिए। जब जमीन रजिस्ट्री की बात आई तो लगातार टालता रहा।
कोर्ट ने दिए थे आदेश, राजस्व से मिली जानकरी
जानकरी लेने मनीष राजस्व पहुंचा तो पता चला की जमींन को कोर्ट ने आदेश जारी कर न्यायालय तहसीलदार कोटा को शासन के पक्ष में कुर्क कर बिक्री, दान व अन्य को हस्तांतरित या प्रभारित करने से प्रतिबंधित किया है।अब मनीष ने दोनों के खिलाफ कोटा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।