जगदलपुर। CG: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में स्थित शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर के अध्ययनशाला में साफ सफाई किया गया, यह कार्य सात दिवसीय विशेष शिविर लगाने हेतु पूर्व अभ्यास के रूप में अध्ययनशाला की साफ सफाई किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा पर ग्राम कविआसना में सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 24.3.2025 से 30.3.2025 तक लगाया जाएगा ।
इस दौरान 80 स्वयंसेवकों ने भाग लिए सभी ने 10 के ग्रुप में अपना ग्रुप बनाया है सभी ने साफ सफाई करके विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए पूर्व अभ्यास किया । महादल नायक भुवन सिन्हा, महादलनायिका सुमन राठौर को बनाया गया। आज सुबह 8:00 बजे सभी स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के दौरान क्या क्या करना है यह पूरा कार्य योजना बना लिया। इसके बाद सभी विद्यार्थी ने राष्ट्रीय सेवा योजना का नारा, गीत गाते हुए अध्ययनशाला बीएड भवन, एमबीए भवन ,कंप्यूटर भवन की साफ सफाई किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीवन कुमार, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. भुनेश्वर लाल साहू ,डॉ.सोहन मिश्रा, डॉ. दुर्गेश डिक्सेना ,हरीश कुमार व 80 स्वयंसेवक, वानिकी व वन्य जीव अध्ययनशाला ,शिक्षा अध्ययनशाला, राजनीति विज्ञान ग्रामीण प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला,कंप्यूटर अध्ययनशाला, जैव प्रौद्योगिकी अध्ययन शाला के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक के रूप में भाग लिया।