गरियाबंद। जिले में अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। इसी कड़ी में थाना अमलीपदर पुलिस ने ग्राम खैरमाल में मेला मड़ाई की आड़ में चल रहे ‘खुड़खुड़िया’ जुआ खेल पर दबिश दी और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मड़ाई मैदान के बाहर एक व्यक्ति लोगों को दांव लगाने के लिए उकसा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमलीपदर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी भूपेंद्र आडिल (32 वर्ष) निवासी मटिया, थाना देवभोग को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से जुए में उपयोग किए गए प्लास्टिक व फाइबर के पासे, चटाई, बांस की टोकरी और 1120 रुपये नगद बरामद किए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 6 (क) द्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।
गरियाबंद पुलिस की अपील: जुआ, सट्टा और ‘खुड़खुड़िया’ खेल एक सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति और उसके परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाता है। पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस बुरी लत से दूर रहें और अपने परिवार के साथ एक सुखद जीवन व्यतीत करें।