सक्ती। CG NEWS : आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं और युवाओं को अपने जाल में फंसाने का प्रयास करते हैं। इसी कड़ी में सक्ती पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
विशेष स्क्वाड ने की प्रभावी कार्रवाई
एसडीओपी सक्ती मनीष कुंवर के निर्देशन में विशेष स्क्वाड गठित की गई थी, जिसके तहत एसआई अनवर अली की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी Cricket Line Guru और Grand Exchange ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग की आड़ में सट्टे का संचालन कर रहा था।
बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच जारी
पुलिस जांच में आरोपी के बैंक खाते से जुड़े कई संदिग्ध मोबाइल नंबर प्राप्त हुए हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन संलिप्त है।
सट्टेबाजी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम (गैंब्लिंग एक्ट) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि सट्टेबाजी जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।