ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Silent heart attack : साइलेंट हार्ट अटैक दिल को नुकसान पहुंचा सकता है। साइलेंट हार्ट अटैक आने पर भी कुछ ऐसे संकेत देता है जो बेहद सामान्य होते हैं। कई बार कोई भी लक्षण महसूस नहीं होता जिसे साइलेंट अटैक कहा जाता है। हल्का असहज महसूस होना साइलेंट हार्ट अटैक की ओर इशारा करता है। साइलेंट हार्ट अटैक आने पर कुछ ऐसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Heart attack : सर्दियों में हार्ट अटैक के शिकार हो सकते हैं इस उम्र के लोग, जानें कैसे करें बचाव
- छाती के ऊपरी हिस्से में दर्द
- पीठ के ऊपरी हिस्से में मांसपेशियों में दर्द
- जबड़े में और हाथ में दर्द होना
- बांहों या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द
- अचानक बहुत थकान महसूस होना
- गैस और बदहजमी जैसा लगना
हार्ट अटैक के अन्य लक्षण
- सीने में तेज दर्द
- सांस लेने में परेशानी
- शरीर के ऊपरी हिस्से में बेचैनी
- ठंडा पसीना आना
- बहुत थकान महसूस होना
- उल्टी जैसी महसूस होना
साइलेंट हार्ट अटैक क्यों आता है?
साइलेंट हार्ट अटैक के मुख्य कारण हाई कोलेस्ट्रॉल को माना जाता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से प्लाक बन जाता है जो कोरोनरी आर्टरी में जमने लगता है। प्लाक पर जब खून का थक्का बन जाता है, तो खून और ऑक्सीजन की सप्लाई हार्ट और मांसपेशियों तक नहीं पहुंच पाती है। जिससे हार्ट अटैक की स्थिति पैदा होती है।
- हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण
- मोटापे के कारण
- एक्सरसाइज न करने के कारण
- हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण
- हाई ब्लड शुगर होने की वजह
- ज्यादा तम्बाकू का सेवन करना
साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा किसे है ज्यादा
साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा महिलाओं को काफी ज्यादा रहता है। ज्यादा स्ट्रेस लेने, अचानक से बहुत ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करने से या फिर कई बार सर्दियों में साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 50% से 80% हार्ट अटैक साइलेंट होते हैं। जो सबसे ज्यादा खतरनाक हैं।