गरियाबंद जिले में अवैध शराब माफियाओं के मंसूबों पर फिर पड़ा देवभोग पुलिस का डबल लॉक! थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े और उनकी टीम ने नया सवेरा अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ओडिशा प्रांत की कुख्यात डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
मामला परेवापाली सुपेबेड़ा तिराहे का है, जहां 21 वर्षीय अभिषेक यादव ग्राहकों का इंतजार करते हुए पुलिस के जाल में फंस गया। मुखबिर की सूचना पर रेड मारते ही पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत 2500 रुपये बताई जा रही है, बरामद हुई।
अब आरोपी अभिषेक यादव को शराब के नशे में नहीं, बल्कि कानून की गिरफ्त में चक्कर आने लगे हैं! पुलिस ने उसे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
देवभोग पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि आगे और कितने डबल लाल घोड़ा छाप सप्लायर पुलिस की रेड में फंसते हैं!