सारंगढ़। CG NEWS : सारंगढ़ के मंडी प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन एकादशी के पावन तिथि में किया गया। इस अवसर पर मंडी परिसर में वर-वधु के परिजनों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी थी। इस सामूहिक विवाह में 218 युवा जोड़ों ने भाग लिया, और प्रत्येक वधु के बैंक खाते में राज्य शासन द्वारा 35 हजार रुपये का अनुदान जल्द ही ऑनलाइन भेजा जाएगा। यह कार्यक्रम दहेज प्रथा को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम की शुरुआत वेदी के अग्निकुंड में शादी के फेरे, सिंदूर बंदन, जयमाल और मंगलसूत्र की रस्म से हुई। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। साथ ही, उन्होंने नव-विवाहित जोड़ों को 35 हजार रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना का आयोजन केवल एक वित्तीय सहायता का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को समाप्त करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि आज 218 युवा जोड़ों और उनके परिवारों ने समाज में एक महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत की है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों में पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा शामिल थे। इस सामूहिक विवाह समारोह ने न केवल एक सामाजिक पहल का हिस्सा बनने का अवसर दिया, बल्कि यह समाज सुधार की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित हुआ।मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना, दहेज प्रथा के खिलाफ एक सशक्त संदेश भेजते हुए समाज में समानता और आदर्श विवाह को बढ़ावा देती है।