बिलासपुर/रायपुर। CG Dongargarh Temple : चैत्र नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 30 मार्च से 6 अप्रैल तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है।
इसके अलावा, कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव भी होगा, जिससे यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने इस फैसले से नवरात्रि में उमड़ने वाली भारी भीड़ को संभालने की तैयारी कर ली है।
इसके तहत गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू (68742/68741) को रायपुर तक विस्तारित किया गया है। रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68729/68730) को गोंदिया तक विस्तारित किया गया है। डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू (08709/08710) विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, साथ ही दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू (08701/08702) विशेष ट्रेन भी चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (20843/20844), बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20845/20846), बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस (12851/12852), बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस (12849/12850) एवं रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (12772/12771) अस्थायी रूप से रायपुर से गोंदिया के बीच मेमू ट्रेनों को बहाल किया गया है। इनमें रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू (68721), डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68723), गोंदिया-रायपुर मेमू (68724), रायपुर-गोंदिया मेमू (68729) तथा डोंगरगढ़-रायपुर मेमू (68730) शामिल हैं।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा
बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (12855), नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस (18240), कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस (18239) तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस (12856)।