रायगढ़। CG NEWS : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में महापौर जीवर्धन चौहान और रायगढ़ जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंत्री ने रायगढ़ में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
वित्त मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि रायगढ़ कलेक्टर के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी योजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि जनता को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने राजस्व संग्रहण, आधारभूत संरचना, सड़क, जल आपूर्ति और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, जिससे आने वाले समय में इनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलें।
वित्त मंत्री ने रायगढ़ के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो।