रायगढ़। CG NEWS : जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में पूंजीपथरा पुलिस ने एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी की और लाखों रुपये के अवैध कबाड़ को जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत बीट आरक्षकों को अपराध नियंत्रण और सूचना संकलन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। बीट आरक्षकों को अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना मिलने के बाद, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से शाम के समय इन छह स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन ट्रक, एक आईचर वाहन और ढाबे के पास रखे गए 41.5 टन अवैध कबाड़ को जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस सख्त कार्रवाई के बाद, पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबारियों को कड़ा संदेश दिया है। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और निरीक्षक राकेश मिश्रा की टीम ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने के लिए उनका अभियान जारी रहेगा।