बिलासपुर। CG NEWS : रायगढ़ में कल मंगलवार रात गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच में आग लग गई। ट्रेन के स्लीपर S4 कोच और S5 कोच में आग लगी थी।
वही बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्टेशन की है। ट्रेन में आग लगने की सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने प्रयास शुरू किया।और दोनों कोच को जल्द खाली करा कर आग को बुझाया गया।आग की वजह से झारसुगुड़ा स्टेशन परिसर में धुआ फैल गया।
वही आग लगने के कारणों का प्रथम दृष्टि ब्रेक शू में आग लगने की जताई जा रही है। जबकि आग को काबू पाकर झारसुगुड़ा स्टेशन से रायगढ़ की ओर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन में आग लगने से कोच में अफरा तफरी मच गई।हालांकि स्टेशन में घटना पर त्वरित कार्यवाही होने से बड़ी घटना टल गई। हालांकि गर्मी के दिनों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है ऐसे में रेल प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना होगा।