रायपुर। CG NEWS : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ) मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने किया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे, धरसींवा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश खूंटे, कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल सहित अनेक अधिकारीगण और किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अनुज शर्मा ने विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों और किसानों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया। उन्होंने इस आयोजन को किसानों को सशक्त बनाने और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने की एक अभिनंदनीय पहल बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के समस्त किसानों को शुभकामनाएँ दीं।
तीन दिवसीय मेले में 45 कृषक उत्पादक संगठनों की भागीदारी
कृषि विकास और किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यह मेला आयोजित किया गया है। इस तीन दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ के 45 कृषक उत्पादक संगठन शामिल हुए हैं, जो अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे हैं।
मेले में कृषि वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के अधिकारियों, प्रगतिशील किसानों और एफ.पी.ओ. प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, जन-सामान्य के लिए भी यह मेला खुला है, जहां वे सीधे किसानों से जैविक एवं प्राकृतिक उत्पाद खरीद सकते हैं।
स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री
मेले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न एफ.पी.ओ. द्वारा निर्मित कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से सुगंधित चावल (विष्णुभोग, देवभोग, जीराफूल, तुलसी मंजरी, एचएमटी), विशेष अनाज (कोदो, कुटकी, रागी, बाजरा), मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर), तेल (सरसों, शीशम, मूंगफली), मशरूम उत्पाद (पापड़, बड़ी, अचार, पाउडर), मिठाइयाँ (महुआ लड्डू, अमचूर लड्डू, गुड़ कैंडी), शहद तथा मल्टीग्रेन आटा जैसे उत्पाद उपलब्ध हैं।
यह मेला किसानों को अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे स्थानीय कृषि व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
कृषि और किसानों के विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से किसानों को नई तकनीकों, उन्नत बीजों, जैविक खेती और बाजार से जुड़ने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्यरत है और इस प्रकार के मेलों से प्रदेश के कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
किसानों में उत्साह, उत्पादों की माँग में बढ़ोतरी
मेले में पहुंचे किसान और उपभोक्ता इस आयोजन से काफी उत्साहित दिखे। स्थानीय उत्पादों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे किसानों को भी बेहतर लाभ मिल रहा है। यह मेला 29 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें कृषि प्रेमियों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध हैं।