गरियाबंद के जिला अस्पताल में आज राजिम विधायक रोहित साहू और महिला बाल आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। लक्ष्मी वर्मा ने स्टाफ को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, वहीं मरीजों के परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
विधायक रोहित साहू ने मरीजों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और अस्पताल में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि विधायक रोहित साहू अक्सर गरियाबंद प्रवास के दौरान जिला अस्पताल का दौरा करते हैं और मरीजों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लेते हैं। इस निरीक्षण से मरीजों और परिजनों में सुविधाओं के प्रति उम्मीद जगी है।
विधायक रोहित साहू ने कहा जिला अस्पताल का यह औचक निरीक्षण हमारी उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो जनता की सेवा और उनके स्वास्थ्य के प्रति हमारी सरकार ने ली है। मरीजों का हालचाल जानना और उनकी समस्याओं को सुनना मेरे लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि स्वास्थ्य सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार हैं। मैं नियमित रूप से गरियाबंद प्रवास के दौरान अस्पताल आता हूं, ताकि यह सुनिश्चित कर सकूं कि मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलें। आज महिला बाल आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा जी के साथ निरीक्षण के दौरान हमने सफाई व्यवस्था, स्टाफ की उपलब्धता और मरीजों की स्थिति का जायजा लिया।
मैंने मरीजों और उनके परिजनों से बात की और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना। कुछ कमियां सामने आई हैं, जिन्हें दूर करने के लिए हम तत्काल कदम उठाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। जिला अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति और साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाएगी। मेरा प्रयास है कि राजिम विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, और इसके लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगा।” इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव मंडल अध्यक्ष सुमित पारख आई टी सेल प्रभारी सागर मयानी पार्षद बिंदु सिन्हा पार्षद सूरज सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे