Viral Video : यूपी के संत कबीर नगर से ये अनोखा मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी का उसके प्रेमी से विवाह करा दिया. गांव के बड़े बुजुर्गों की गवाही में उसने शिव मंदिर में पत्नी राधिका की हिन्दू रीति-रिवाज के तहत शादी कराई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव की है. जानकारी के मुताबिक, बबलू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी से कराई. बबलू और राधिका की शादी साल 2017 में हुई थी, और उनके दो बच्चे हैं.
बताया जा रहा है कि राधिका का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी बबलू को हो गई थी. पहले उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब राधिका अपने प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही, तो बबलू ने गांव वालों के सामने यह प्रस्ताव रखा कि राधिका खुद फैसला करे कि वह पति के साथ रहना चाहती है या प्रेमी के साथ. राधिका ने प्रेमी को चुना. इसके बाद बबलू ने न सिर्फ अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, बल्कि दोनों बच्चों की जिम्मेदारी भी खुद अपने पास रख ली. शादी से पहले कोर्ट में नोटरी भी कराई गई, और फिर शिव मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ.
इस घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. जहां कुछ लोग बबलू के इस निस्वार्थ फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे सामाजिक मान्यताओं के खिलाफ मान रहे हैं. यह मामला पारंपरिक सोच को चुनौती देता हुआ नजर आ रहा है और लोगों के बीच बहस का विषय बन गया है.